ताजा ख़बरेंदुनियादेश

सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना को लेकर बामन्दा में बैठक संपन्न हुई

बदनावर

बदनावर । मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन तहसील बदनावर के तत्वाधान में श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए बामनदा खुर्द में पाटीदार संगठन की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें बामनदा नगर के समाज जन उपस्थित हुए। बैठक तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार तहसील सुरक्षक गोवर्धन लाल पाटीदार, जिला महामंत्री राजेश पाटीदार ने बैठक ली ।समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में प्रतिमा के लिए धनराशि की घोषणा भी की गई । जगदीश चौधरी ने ₹10000, सतनारायण दोरा ने 5100 , मनोहर चौधरी 5100, बालमुकुंद पाटीदार ने2100, प्रहलाद पाटीदार ने2100 रू सहयोग राशि दी। बैठक में कैलाश पाटीदार, हीरालाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, विजय पाटीदार सुभाष पाटीदार,गोविंद पाटीदार महेश पाटीदार, गोपाल पाटीदार,भरत लाल पाटीदार महेश पाटीदार, अशोक पाटीदार सहित कई समाज जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button