बदनावर । मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन तहसील बदनावर के तत्वाधान में श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए बामनदा खुर्द में पाटीदार संगठन की बैठक संपन्न हुई ।जिसमें बामनदा नगर के समाज जन उपस्थित हुए। बैठक तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार तहसील सुरक्षक गोवर्धन लाल पाटीदार, जिला महामंत्री राजेश पाटीदार ने बैठक ली ।समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में प्रतिमा के लिए धनराशि की घोषणा भी की गई । जगदीश चौधरी ने ₹10000, सतनारायण दोरा ने 5100 , मनोहर चौधरी 5100, बालमुकुंद पाटीदार ने2100, प्रहलाद पाटीदार ने2100 रू सहयोग राशि दी। बैठक में कैलाश पाटीदार, हीरालाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, विजय पाटीदार सुभाष पाटीदार,गोविंद पाटीदार महेश पाटीदार, गोपाल पाटीदार,भरत लाल पाटीदार महेश पाटीदार, अशोक पाटीदार सहित कई समाज जन उपस्थित थे।
Related Articles
CG News: वित्त मंत्री OP Chaudhary ने की खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के विभागीय बजट की समीक्षा, दिए अहम निर्देश
January 16, 2024
MP News: विधानसभा सत्र में, मुख्यमंत्री ने सात मंत्रियों को अपने पास के विभागों का कामकाज देखने की जिम्मेदारी सौंपी
January 31, 2024
Check Also
Close