सरदारपुर मे विधायक कप का विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया शुभारंभ
सरदारपुर मे विधायक कप का विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया शुभारंभ
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल परिसर मैदान सरदारपुर पर आयोजित विधायक कप 2022 का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुभारंभ किया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ब्लाॅक समन्वयक सुनीता भाबर द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल को पुष्पमाला भेट कर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से प्राप्त हुई कबड्डी मेट का भी उद्घाटन किया गया। विधायक कप मे पुरूष वर्ग हेतु कबड्डी एवं महिला वर्ग हेतु फुटबाॅल स्पर्धा रखी गई है कबड्डी स्पर्धा मे पहला मुकाबला बिछीया एवं लिमडीपाडा के बीच खेला गया जिसमे लिमडीपाडा ने विजय दर्ज की, स्पर्धा मे कुल 14 टीमे सहभागिता कर रही है जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। महिला वर्ग हेतु फुटबाॅल स्पर्धा का आयोजन रविवार को किया जाएगा एवं दोपहर मे विधायक प्रताप गे्रवाल के मुख्य आतिथ्य मे पुरूस्कार वितरण समारोह रखा गया है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी जयप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, मण्डलम अध्यक्ष अम्बर गर्ग, यु.का. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, महिला कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मैना मारू, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, नवाब हसन कुरैशी, शांतिलाल कटारा, पार्षद गोविन्द गुगावण, देवकरण यादव, अनिल गोखले, नरेन्द्र पारगी, परवेज लोदी, पीटीआई संजय दीक्षित, विनोद गुप्ता, नरेन्द्र डांगी, शैलेन्द्र पाल, निसार खान, सीमा यादव, भारत वीर, राजु सिंदल, मुकेश डान, सादिक खान, शेरू बाबा, धीरज पाटीदार, जीवन धाकड आदि उपस्थित रहे।