ताजा ख़बरें

समत्व से लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियों काफ्रेसिंग

झाबुआ

समत्व से लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियों काफ्रेसिंग
झाबुआ 3 मार्च, 2023। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 02 मार्च, 2023 को सायं 06.45 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय-रामल से लाडली बहना योजना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई ।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में समस्त कमिश्नर्स/कलेक्टर्स/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत/ आयुक्त नगर पालिक निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
जिले से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एसएस मुजाल्दा एवं संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के एजेंण्डा जिसमें योजना का प्रचार- प्रसार, जिन महिला आवेदकों का स्वयं के बैंक खाता नहीं है अथवा आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड नहीं है, उनका विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही पूर्ण करना, कैम्प की सूक्ष्म कार्ययोजना का निर्माण, जिलों के मास्टर ट्रेनर एवं कैम्प प्रभारियों आदि का प्रशिषण, आवेदन ऑनलाइन प्रविष्टी किये जाने हेतु कैम्प आयोजन की तैयारियां, कैम्प स्थल पर ऑनलाइन प्रविष्टी हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस/वेब कैमरा/कम्पयूटर की उपल्बधता, कैम्प में हितग्राहियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, आपत्ति निराकरण, जॉच एवं अनंतिम-अतिंम सूचियों का समयसीमा में जारी किया जाना। राशि का यथा समय भुगतान सुनिश्चित हो इसकी नियमित समीक्षा के संबंध में चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button