ताजा ख़बरें

सतवास से अतवास को अलग नही करने के संबंध मे नागरिकों ने दिया ज्ञापन

देवास

सतवास से अतवास को अलग नही करने के संबंध मे नागरिकों ने दिया ज्ञापन
————————————————————————————–

शुक्रवार को तहसील परिसर मे पहुंचकर नागरिकों ने सतवास नगर परिषद से अतवास को अलग नही करने के संबंध मे महामहिम राज्यपाल एवं देवास जिलाधीश के नाम सतवास तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक कैलाश कुंडल कन्नौद जनपद पंचायत अध्यक्ष डाक्टर ओम पटेल ने कहा की अतवास सतवास एक सिरे के दो पहलू है सतवास के बिना अतवास अधूरा लगता है तो वही दुसरी और अतवास के बिना सतवास अधूरा लगता है। अतवास सतवास दोनों एक दुसरे के पूरक है। कुंडल एवं पटेल ने कहा की सतवास से अतवास को अलग किया जाता है तो नगर परिषद के साथ ही जनपद पंचायत भी प्रभावित होगी जो की ठीक नही है। उन्होंने बताया की सतवास से अतवास को अलग नही किया जा सकता है और यदि ऐसा किया गया तो हम जनता के साथ सडको पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान पीसीसी सदस्य मनोज होलानी सहित बडी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।
———-
देवास से अनिल उपाध्याय

Related Articles

Back to top button