श्री साईं चिंतन मंच द्वारा गुरु पुर्णिमा के उत्सव पर साईंनाथ की पूजन अर्चन कर निकाली पालकी
तराना
श्री साईं चिंतन मंच द्वारा गुरु पुर्णिमा के उत्सव पर साईंनाथ की पूजन अर्चन कर निकाली पालकी
कोरोना काल मे बेहतर सेवाएं देने वाले विधायक महेश परमार सहित अन्य कोरोना योद्धाओं को किया समिति द्वारा सम्मानित
श्री साईं चिंतन मंच तराना द्वारा गुरु पुर्णिमा के उत्सव पर पंडित शंकरलाल उपाध्याय के सानिध्य में सद्गुरु साईनाथ महाराज का पूजन अर्चन कर गुरुवर श्री नाना महाराज एवं निर्मल आनंद भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया पालकी पूजन कोविड-19 के तहत प्रोटोकाल का पालन करते हुए संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेश परमार के प्रतिनिधि के रुप में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान उपस्थित थे एवं मुख्य वक्ता के रूप में ललित सोमानी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ अनिल पाटीदार ने की श्री साईं चिंतन समिति के सदानन्द दीक्षित ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में तराना विधायक महेश परमार ने अपनी टीम के माध्यम से जो अतुल्य अनुकरणीय सेवा कार्यों से मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किया है इस हेतु समिति द्वारा जीवन रक्षक योद्धा सम्मान से विधायक महेश परमार को सम्मानित किया गया वहीं श्री दीक्षित ने बताया कि इसी क्रम में मुख्य शिक्षक चिकित्सा अधिकार डॉक्टर राकेश सिंह जाटव , डॉक्टर रवि बड़ाल , डॉक्टर अनीश गोरी , भूपेंद्र सिंह , आशीष श्रीवास्तव का सम्मान भी श्री साईं चिंतन मंच के सदस्यों द्वारा किया गया वहीं साईं चिंतन मंच के मुकेश चौहान द्वारा बिल पत्र एवं अन्य पोधों का वितरण भी किया गया इस दौरान साईं चिंतन मंच के सभी सदस्य उपस्थित थे
तराना से सैय्यद नियामत अली की रिपोर्ट