श्री सरदार पटेल विद्यापीट का हुआ भूमि पूजन
श्री पाटीदार पारमार्थिक एवं शैक्षणिक न्यास बदनावर क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसके माध्यम से शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों को पाटीदार समाज अंजाम दे रहा है । श्री न्यास द्वारा इसी के तहत नवीन प्रस्तावित सीबीएसई भवन का भूमि पूजन वरिष्ठ समाजसेवी एवं दानदाता माननीय प्रकाश जी पाटीदार परवलिया थांदला और माननीय श्री कृष्णकांत जी पाटीदार प्रान्ताध्यक्ष श्री पाटीदार समाज म. प्र .की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर पूर्व विधायक माननीय खेमराज जी पाटीदार पाटीदार समाज के वरिष्ठ श्री रतन लाल जी पाटीदार अमोदिया उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष माननीय रामेश्वर जी मुकाती खिलेड़ी ने की इस अवसर पर उद्बोधन में माननीय प्रकाश जी ने शिक्षा के लिए दिए जाने वाले दान को सबसे महत्वपूर्ण बताया और अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया प्रांतीय अध्यक्ष माननीय कृष्णकांत जी ने सामाजिक संगठन पर अपनी रूपरेखा प्रस्तुत कर सामाजिक और पारमार्थिक कार्यों को जोर -शोर करने हेतु जोर दिया । पूर्व विधायक माननीय खेमराज जी पाटीदार ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा के साथ-साथ बालको की शिक्षा पर विशेष जोर देने के लिए न्यास को आह्वान किया । उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं की शिक्षा में ज्यादा अंतर होने पर सामाजिक विसंगति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है ।सादगी पूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न इस कार्यक्रम में स्वागत शब्द माननीय कृष्णकांत जी पाटीदार अध्यक्ष शिक्षा समिति ने प्रस्तुत किए । मंचीय कार्यक्रम का संचालन ओवेज काजी ने किया एवं अंत में श्री दिनेश पटेल डायरेक्टर महाविद्यालय ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पंडित संतोष जी गौर एवं राहुल जी गौर के सानिध्य में नए प्रशासनिक भवन का वास्तु पूजन एवं हवन डॉक्टर गणेश जी पाटीदार गणेश जी पाटीदार द्वारा सपत्नीक किया गया । श्री सरदार पटेल विद्यापीठ प्रस्तावित नए सीबीएसई भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम भी पंडित गौर के निर्देशन एवं सानिध्य में माननीय दानदाता प्रकाश जी पाटीदार प्रांतीय अध्यक्ष श्री कृष्णकांत जी पाटीदार, माननीय खेमराज जी पाटीदार, माननीय रामेश्वर जी मुकाती के कर कमलों से संपन्न हुआ इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ जन, न्यास के न्यासी, एवं समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित था उक्त कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम संयोजक श्री अंबिका आदर्श उमावि के प्राचार्य कमलेश बैरागी ने दी ।
ग्लोबल इंडिया टीवी संवाददाता बदनावर से लोधा शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट