ताजा ख़बरें

श्री शिव महापुराण कथा आयोजन को लेकर बैठकों का दौर जारी

बदनावर

श्री शिव महापुराण कथा आयोजन को लेकर बैठकों का दौर जारी

यातायात व भोजन व्यवस्था समिति की भुमिका अहम होगी-गौतम

कोद व बिडवाल की जनता का आयोजन में काफी उत्साह देखा गया

बदनावर। 24 मार्च से कोटेश्वर धाम में पं प्रदीप मिश्रा के मुखरबिन्द से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा को ऐतिहासिक बनाने हेतु कांग्रेस के निवृतमान जिलाध्यक्ष बालमुकुंदसिंह गौतम काफी प्रयास कर रहे हे। आयोजन हेतु समितियां बनाने हेतु पाटीदार धर्मशाला कोद एवं तेजाजी मंदिर परिसर में र्धमालु कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कांग्रेस नेता बालमुकुंदसिंह गौतम भी शामिल हुए। गौतम ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान सबसे अहम भुमिका यातायात समिति एवं भोजन व्यवस्था समिति की रहेगी। दोनों ही समिति में संर्पूण सर्मपण करने वाले कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाया जाएगा। तथा यातायात बाधित न हो इस हेतु समिति के सभी कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करना होगी। कथा को श्रेश्ठ रुप देने में कोद व बिडवाल की जनता की भी अहम भुमिका रहेगी। आयोजन की तैयारी को लेकर आयोजक शरदसिंह सिसोदिया द्वारा भी रुपरेखा को लेकर बताया कि आयोजन स्थल पर श्रृद्वालुओं के लिए भोजन पांडाल, पेयजल व्यवस्था एवं कार्यकर्ताओं के पास बनाने की पक्रिया जारी हे।
गौतम व सिसोदिया द्वारा आयोजन को लेकर गांव गांव बैठक लेकर समितियांे का गठन करने काम जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

ग्लोबल इंडिया टीवी संवाददाता बदनावर से लोधा शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button