ताजा ख़बरें

श्री नगर कॉलोनी मण्डलेस्वर में वृक्षारोपण संपन्न

महेश्वर

श्री नगर कॉलोनी मण्डलेस्वर में वृक्षारोपण संपन्न ।।।

वर्तमान में पर्यावरण प्रदुषण की समस्या बढ़ती जा रही है ।हवा, पानी प्रदूषित होते जा रहे है ।प्रदूषण की समस्या का एकमात्र उपाय है हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना चाहिए इस उद्देश्य को लेकर कॉलोनी के निवासियों द्वारा एक अनूठी पहल की गई प्रत्येक घर से परिवार सहित एक पौधा लाकर कॉलोनी के मध्य स्थित पार्क में रोपित किये गए ।तथा उसकी देखभाल करने का संकल्प किया गया ।संकल्प गायत्री परिवार के परिव्राजक अंतरसिंह चौहान ने तिलक व कलावा बांधकर कराया गया ।शांतिलाल भालसे द्वारा पानी की व्यवस्था तथा सुरेश रोकड़े द्वारा पौधों की व्यवस्था की गई ।
इस अवसर पर महंत श्रीसीताराम मकवाने ,श्री शेरसिंह डावर ,शंकर लाल वासुरे प्राचार्य ,समाजसेवी कैलाश रोकड़े ,मोहनलाल कड़ोले ,अमरसिंह मौर्य, संदीप चौहान आदि उपस्थित थे ।अंत मे सुदेश भालसे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।।।

(अमन वर्मा महेश्वर)

Related Articles

Back to top button