ताजा ख़बरें

शासकीय सेवकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धार

शासकीय सेवकों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धार। शासकीय सेवकों की पदोन्नति, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ते के भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों का सरलीकरण, आदि मांगों के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश राज्यपत्रित अधिकारी संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ब्रजेशचंद्र पांडेय के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सुभाष जैन, उप संचालक कृषि आर एल जामरे, उपायुक्त सहकारिता विभाग परमानंद गोडारिया, ए एस भिड़े कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र संजय त्रिपाठी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि शासकीय सेवकों ने कोरोना के संकट काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर निस्वार्थ भाव से पीड़ित मानवता की सेवा की है। राज्य शासन विशेषकर मुख्यमंत्री ने भी संवेदनशील होकर जनकल्याण की विभिन्न पहल की है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि शासकीय सेवकों की वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जावे। साथ ही केंद्र शासन के समकक्ष महंगाई भत्ता के भुगतान के आदेश जारी किए जाएं। शासकीय सेवकों के रुके हुए वेतनवृद्धि के आदेश जारी किए जाएं। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।

Related Articles

Back to top button