शांति समिति की बैठक में कलेक्टर की अपील शहडोल के सौंदर्यीकरण का रखें ध्यान, आपसी भाईचारे के साथ शांति और सौहार्दपूर्ण मनाएं होली
शहडोल में बुधवार को कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक कलेक्टर वंदना वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर ने होलिका दहन, धुरेडी तथा अन्य त्यौहार आपसी भाईचारे, शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील लोगों से की।
कलेक्टर ने कहा कि, होली का त्यौहार मनाते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि, नगर में जो डिवाइडरों में की गई पेंटिग तथा अन्य स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है, उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे और शहर स्वच्छ एवं सुंदर दिखे।
रासायनिक रंगों का उपयोग न करें तथा यह भी तय करें कि, होली में पानी का अपव्यय न हो, सूखें रंग के साथ होली मनाएं। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के मद्देनजर फायर ब्रिगेड, चिकित्सकीय व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सेवाएं सुचारु संचालित हो।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि, त्योहारों के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी जिले में चाक चौबंद व्यवस्था रखें तथा भीड़-भाड़ वाले जगहों, चौराहों में पुलिस बल की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाए।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम नरेन्द्र सिंह, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, सीएमएचओ एमएस सागर, जिला आबकारी अधिकारी सतीश कयप, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, जिला शांति समिति के सदस्य राजेश्वर उदानिया, चंद्रेश द्विवेदी, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, सिकंदर खान, शानउल्ला खान सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।