व्यंजन और रांगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
परियोजना धार ग्रामीण में व्यंजन और रांगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें परियोजना अधिकारी पल्लवी परमार ने कार्यकर्ताओं वो महिलाओं को मोटे अनाज का महत्व बताया वह उसे रोज के खाने में शामिल करने की बात बताई
व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम गायत्री वर्मा ( गुणावद ) दूसरा विनिता जैन ( उटावद ) और तीसरा स्थान संगीता पंचानिया ( देलमी) को मिला रंगोली प्रतियोगिता में भी प्रथम सुनिता बामनिया ( देदला )द्वितीय नेहा रघुवंशी ( उटावद) एवं तृतीय पायल ( गुणावद ) स्थान से कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया !