ताजा ख़बरें

विश्व हौम्योपैथी दिवस के अवसर पर निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का किया गय आयोजन

गुना 

विश्व हौम्योपैथी दिवस के अवसर पर निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का किया गय आयोजन
गुना 
डॉ. सेमुअल हैनीमैन के 268 वें जन्मदिवस पर आज 10 अप्रैल 2023 को विश्व हौम्योपैथी दिवस के रूप में आयुष विभाग गुना की सभी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले की सभी हौम्योपैथिक औषधालय पर निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉ.सेमुअल हैनीमैन के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ०जी०के० धाकड़ ने जानकारी दी कि शा.हौम्योपैथिक औषधालय राघौगढ़, बरखेड़ा खुर्द तथा करैया में आयोजित शिविर में क्रमशः 181, 192 एवं 208 इस प्रकार कुल 581 रोगियों ने नि:शुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण का लाभ लिया। शिविर में जनसामान्य को हौम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी प्रदर्शिनी लगाकर एवं पम्प्लेट वितरण कर दी गई। शिविर में मोबाइल के माध्यम से विशेषज्ञों से परामर्श हेतु ग्रामीणों को आयुष क्यौर् एप डाउनलोड करवाया गया। शिविर में मुख्यतः वातरोग, चर्म रोग, श्वास, मधुमेह, उदर रोग, कास, प्रतिश्याय ,रक्ताल्पता, बालरोग की चिकित्सा के साथ साथ रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आर्सेनिक एल्ब एवं त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया।
May be an image of 4 people

Related Articles

Back to top button