ताजा ख़बरें

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर युवाओं ने दीवार लेखन कर डोर टू डोर कैंपेन आयोजित कर ग्रामीणों को किया जागरूक

उमरिया

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर युवाओं ने दीवार लेखन कर डोर टू डोर कैंपेन आयोजित कर ग्रामीणों को किया जागरूक
उमरिया- विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर जिला कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ तिवारी के निर्देशन अनुसार एवं मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर दीवारों पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नारे लिख डोर टू डोर कैंपेन आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक रहने के लिए प्रेरित।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर साल सात अप्रैल को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करने के लिए भी दुनिया भर के लोगों का ध्यान उनके बेहतर स्वास्थ्य के प्रति आकर्षित करता है। आज के समय में हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार होना बहुत जरूरी है।आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी और बदलती जीवन शैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है। जीवन में जल्दी से जल्दी बहुत कुछ हासिल कर लेने की चाह ने जहां उनके सुकून को छीन लिया है। वही उनके पास न तो सही से खाने का वक्त होता है और न ही सोने का। इसी उद्देश्य के साथ आज ग्रामीण क्षेत्रों में युवा टीम उमरिया के द्वारा दीवाल लेखन कर एवं डोर टू डोर कैंपस आयोजित करके स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीण वासियों को जागरूक व सजग करने का कार्य किया। रविनेश चतुर्वेदी व विवेक सिंह ने ग्रामीणों को हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया । इस दौरान युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह, रविनेश चतुर्वेदी, राहुल सिंह, चांदनी सिंह ,माया सिंह, विवेक सिंह, खुशनुमा बानो ,शिखा बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button