विवाह के इच्छुक निशक्त व्यक्ति की जानकारी लेकर उनकी सूची बनाएं- सीईओ श्री श्रीवास्तव
—
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम के लिए सभी अनुभाग में अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। जिले में विवाह के इच्छुक निशक्त व्यक्ति की जानकारी लेकर उनकी सूची बनाएं ।दिव्यांगजनों के उपकरण वितरण का कार्य समय सीमा में करें। यह निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन का निराकरण समय सीमा में हो अगले दो-तीन दिन में इस कार्य में प्रगति लाएं। संबल योजना में विकासखंडवार प्रगति लाएं। इसकी लगातार समीक्षा की जाएगी ,इसी के साथ संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। सामुदायिक स्वच्छता परिसर में जो कार्य अप्रारंभ है उन्हें शीघ्र ही प्रारंभ किया जाए। ओडीएफ प्लस ग्रामों की लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करें ।अमृत सरोवर कार्य में प्रगति लाएं वाटर शेड परियोजना में और अधिक प्रकरणों को लेकर कार्य करें, प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण में प्रगति लाएं।