ताजा ख़बरें

विधायक श्री मारू द्वारा 435 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरित

नीमच

विधायक श्री मारू द्वारा 435 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरित
संसाधनो के अभाव में गांवों के बच्चें शिक्षा से वंचित ना रहें। निःशुल्क साइकिल वितरण से बालक-बालिकाएं और अधिक आत्मविश्वास, आत्मनिर्भर और उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगे। यह बात विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू ने शासकीय कन्याशाला हॉल मनासा में आयोजित मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। शासकीय उत्कृष्ठ उमावि मनासा, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मनासा और सीएम राइज स्कूल मनासा के कुल 435 बालक एवं बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलो का वितरण किया गया।
May be an image of 9 people
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, कैलाश पुरोहित, नगर परिषद मनासा के अध्यक्ष डॉ.सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष श्री किशोर जोलानिया और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री अश्विन सोनी की उपस्थिति में विधायक श्री मारू ने मा सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
May be an image of 10 people
विधायक श्री मारू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्रामीण बच्चों की इस समस्या को समझा और मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना लागू की है। योजना के तहत 3 किमी दूर से आनेवाले सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है। मप्र में 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई हैं। आज इस समारोह में 435 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है। विधायक श्री मारू ने आह्वान किया, कि सब पढे सब आगे बढे। सरकार आपके साथ खड़ी हैं। इस अवसर पर बीआरसी श्री हेमेंद्र श्रीवास्तव, प्राचार्य उत्कृष्ट स्कूल श्री रामानुज झंवर, प्राचार्य कन्याशाला श्री राकेश विजयवर्गीय, प्राचार्य सीएम राइज प्राचार्य श्री बी.एल बसेर आदि उपस्थित थे।
May be an image of 1 person
May be an image of 8 people

Related Articles

Back to top button