ताजा ख़बरेंदुनियादेश

विधान सभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का अवैध परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

विधान सभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का अवैध परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस थाना डही टीम द्वारा EECO वेन से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से पेट्रोल का परिवहन करते 01 आरोपी धुंदर पिता शंकर भीलाला निवासी कवड़ा थाना डही जिला धार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा 455 लीटर पेट्रोल व EECO वेन कुल मश्रुका कीमती 6,00,000/- रु. (छ: लाख रुपये) जप्त ।
विधान सभा चुनाव आचार संहिता प्रभावशील होने से पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में कल दिनांक 12.10.2023 को रात्रि में थाना प्रभारी डही उनि प्रकाश सरोदे को मुखबिर से सूचना मिलने पर SDOP कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम द्वारा ग्राम कवडा हनुमान मंदिर के पास सोंडवा-आलीराजपुर रोड पर नाकेबंदी कर आलिराजपुर तरफ से आ रही EECO वैन क्रमांक MP- 09 -WM -3314 को रोका। चालक से नाम पूछते धुंदर पिता शंकर भिलाला निवासी कवड़ा थाना डही जिला धार का होना बताया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेते उसमें 13 पेट्रोल से भरी अवैध कैन कुल 455 लीटर पेट्रोल मिला। आरोपी द्वारा खतरनाक ढंग से इतनी बड़ी मात्रा में पेट्रोल का परिवहन व संग्रहण स्वयं के परिवार एवं आसपास के निवासियों के लिए जानलेवा हो सकता था। इसी कारण थाना डही पुलिस टीम द्वारा आरोपी धुंदर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना डही में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अपराध कायम किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1 धुंदर पिता शंकर भिलाला निवासी ग्राम कवड़ा थाना डही जिला धार

जप्त मश्रुका का विवरण
1 13 केन में कुल 455 लीटर अवैध पेट्रोल कीमती लगभग 50,000/- रु.
कुल मश्रुका कीमती 6,00,000/- (छ: लाख रुपये)
2 EECO वैन क्रमांक MP- 09 -WM -3314 कीमती 5,50,000/- रुपये

Related Articles

Back to top button