विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस:कुलदीप इंदौरा बोले- संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा, आवाज दबाने की कोशिश
धार
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस:
कुलदीप इंदौरा बोले- संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा, आवाज दबाने की कोशिश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने और आवास खाली करवाने को लेकर अब नेताओं द्वारा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत धार जिला स्तर पर शुक्रवार को सत्याग्रह संकल्प अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिथि के रुप में प्रदेश के सह-प्रभारी और अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कुलदीप इंदौरा मौजूद रहे। बैठक के पहले कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों से एक बाइक रैली भी निकाली, जो सीधे बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंची। जहां पर सह प्रभारी इंदौरा ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, जिसके बाद रैली शहर के निजी गार्डन पर समाप्त हुई। यहां पर संकल्प अभियान की शुरुआत को लेकर नेताओं द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय नेताओं ने सहप्रभारी सहित प्रदेश संगठन पदाधिकारियों व कांग्रेस विधायकों का स्वागत किया।
बूथ स्तर तक देनी होगी जानकारी
स्वागत भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार ने कहा कि देश की जनता के सवालों को उठाने की कोशिश राहुल गांधी द्वारा संसद में की गई थी लेकिन सवालों के सही जवाब देने व भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के बजाय मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया और गुजरात की कोर्ट ने महज 23 दिनों में प्रकरण में फैसला देते हुए सदस्यता को समाप्त कर दिया। लेकिन इस फैसले के विरोध में केंद्र की गलत नीतियों के परिणामों की जानकारी घर-घर व गांव-गांव पहुंचने के लिए ही संकल्प अभियान की शुरुआत की जा रही है।
प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह बुंदेला ने कहा कि इस अभियान के मुख्य बिंदुओं की हर जानकारी कार्यकर्ताओं को ही मंडल से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचकर देनी होगी। आम ग्रामीणों को बताना होगा कि प्रदेश व देश की भाजपा सरकार उनकी विरोधी हैं, उनकी हर नीति के दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहे है।
आंदोलन से जनता को जोडे़- कुलदीप इंदौरा
प्रदेश सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा की स्वागत रैली की शुरुआत किला मैदान से हुआ था। पूरे शहर में कई स्थानों पर रैली का स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंदौरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मजबूती के कारण ही नेता मजबूत होता हैं, ऐसे में हम कार्यकर्ताओं के दम पर ही विधानसभा चुनाव जीतेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान को खत्म करना चाहती हैं, लोकतंत्र को समाप्त करते हुए सिर्फ अपने हाथ में सत्ता रखकर उसका दुरुपयोग करना चाह रही है लेकिन इस देश में कांग्रेस मौजूद हैं, जो ऐसा होने नहीं देंगे। अब हमे सिर्फ जनता को इस आंदोलन से जोड़ना होगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के कारण में देश में उनकी प्रति जनता के बढते विश्वास के डर चुकी है। भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का लगातार दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
आदिवासियों पर अत्याचार में प्रदेश नंबर वन
निजी गार्डन में आयोजित बैठक के बाद कांग्रेसियों द्वारा मप्र सरकार की जनविरोधी नीतियां, भ्रष्टाचार और बढ़ती महंगाई को लेकर वाहन रैली के रुप में पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। यहां पर तहसीलदार दिनेश कुमार उईके को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं, एनसीआर की रिपोर्ट में प्रदेश देश में नंबर एक पर है। साथ ही प्रदेश की जनता को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने में सरकार विफल रही तथा किसानों की फसलें असमय हुई ओलावृष्टि एवं वर्षा से नष्ट हो गई थी, किंतु सरकार ने नुकसानी का कोई आकलन नहीं करते हुए राहत नहीं दी है। राज्यपाल के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में मुजीब कुरैशी, बालमुकुंद सिंह गौतम, डॉ हीरालाल अलावा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।