ताजा ख़बरें

विकास की ओर अग्रसर वार्ड नं एक ।

कटनी

 

विकास की ओर अग्रसर वार्ड नं एक ।

6.63 लाख से होगा सड़क निर्माण

कटनी!नगर परिषद बरही अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक की पार्षद प्रज्ञा अजय वर्मा के द्वारा वार्ड में निरंतर विकास के कार्य कराया जा रहा है । उनके द्वारा वार्ड में विजय राघवगढ़ रोड में प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ, डोली रोड से विजयराघवगढ़ रोड मार्ग में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है, जो की गुणवत्ता के साथ लगभग 6.63 लाख की लागत से बनाई जाएगी जिससे लोगों के आवागमन को सुविधा मिलेगी । इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 1 में ही जीवन ज्योति क्लिनिक से कृष्ण दत्त तिवारी के मकान तक सड़क निर्माण भी कराया जाएगा । इसके पूर्व बल्लू राव के मकान से बेटे लाल गुप्ता के मकान तक सीसी नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ है । पार्षद प्रज्ञा अजय वर्मा के द्वारा निरंतर वार्ड में विकास कार्य को गति प्रदान की जा रही है जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।

सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ के दौरान अध्यक्ष नगर परिषद बरही श्री पीयूष अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष मोहन गोंड, सुरेश सोनी, संतोष द्विवेदी, हीरालाल महतेल, झल्ला बर्मन, राजेश बंसकर, लालू अग्रवाल, प्रभु दत्त तिवारी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सब इंजीनियर अपेक्षा वर्मा व समस्त कर्मचारी गढ़ की उपस्थिती में मंत्रोच्चार के साथ किया गया ।

*ग्लोबल इंडिया टीवी कटनी से राजेश केवट की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button