‘‘वर्ल्ड होम्यापैथी दिवस‘‘ के अवसर पर होम्यापैथी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बुरहानपुर/- संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशानुसार, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल के नेतृत्व में ‘‘विश्व होम्योपैथी दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डाँ. हैनिमन की 268 वीं जयंती के अवसर पर ‘‘होम्यो परिवार-सर्वजन स्वास्थ्य, वन हेल्थ वन फैमिली‘‘ थीम पर ग्राम बहादरपुर, धामनगांव तथा असीर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल ने बताया कि शिविर में आयुष विभाग की योजनाओं जैसे-आयुष क्योर एप्प, देवारण्य योजना तथा ग्रामीणों को व्याधि अनुसार योगाभ्यास के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही शिविर में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में महिलाओं का पंजीयन भी किया गया।
शिविर में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा वातरोग, चर्मरोग, संधिवात, आमवात, सामान्य ज्वर, श्वास, कास, प्रतिश्याय तथा स्त्रीरोगों से संबंधित श्वेतप्रदर, कष्टार्तव, अनियमित माहवारी और सूतिकारोग व गर्भिणी तथा माहवारी बंद होने के समय (पोस्ट मेनोपॉज) आदि रोगों की चिकित्सा की गई साथ ही आयुर्वेदिक, होम्योपैथी औषधियों का भी वितरण किया गया। शिविर में बहादरपुर में 246, धामनगांव में 106 तथा असीर में 109 कुल 461 रोगियों की चिकित्सा की गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यूनानी पैथी का कैम्प भी दौलतपुरा आंगनवाड़ी क्रमांक-4 में आयोजित रहा। इस दौरान 104 रोगियों का उपचार किया गया, साथ ही लाड़ली बहना योजना के पंजीयन भी करवायें गये।
शिविर में डॉ शांतिलाल भीलावेकर, डॉ विजय यावतकर, डॉ महेन्द्र सिंगोरिया, डॉ निर्मलेश नंदिनी झारा, डॉ दीपाली गायकवाड़, डॉ श्रद्धा भट्ट, डॉ वर्षा रोकड़े, कमल राठौड़, राधाकिशन मुझालदे, दत्तात्रय इखे, राहुल चाकरे सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।