वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आयोजन
———-
वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी एवं आस पास के वन क्षेत्र के वन स्टाफ को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की बारीकियों , फिल्ड में उनका उपयोग एवं वन्य जीव से संबंधित प्रकरणों का न्यायालय में प्रस्तुतीकरण विषय पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट एनजीओ एवं वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी द्वारा वन विश्राम गृह खिवनी पर किया गया।
वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट- इंडिया की और से आए मास्टर ट्रेनर श्री संजय ठाकुर द्वारा वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी एवं वन परिक्षेत्र कन्नौद व खातेगांव के वन कर्मचारियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं इसमें समय समय पर हुए संशोधनों से अवगत कराते हुए , अधिनियम की विभिन्न धाराओं पर बारीकी से चर्चा की। साथ ही वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाओं से अवगत कराते हुए, शिकारियों के शिकार के तरीके, मोडस ऑपरेंडी, शिकार में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न औजारों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए , किस प्रकार से प्रकरणों को पंजीबद्ध किया जाए , किन किन धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर उसका न्यायालय में किस प्रकार प्रस्तुतीकरण किया जाए इन समस्त विषयों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्रदाय किया। 02 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान वन स्टाफ द्वारा फील्ड में सामने आने वाली चुनौतियों एवं अधिनियम से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं के समाधान हेतु मास्टर ट्रेनर से चर्चा की गई, जिनका श्री संजय ठाकुर द्वारा समाधान किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों को वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट की और से वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 एवं फिल्ड में इसके उपयोग के सम्बन्ध में प्रिंटेड पुस्तक एवं WCT इंडिया का बैग प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण के दूसरे दिवस एसडीएम खातेगांव श्री प्रवीण प्रजापति भी खिवनी पहुंचे , उनके द्वारा भी स्टाफ को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अधिनियमों का सही उपयोग एवं उनके पालन के लिए प्रोत्साहित किया गया। 02 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अधीक्षक वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी राजेश मंडावलीया , वन परिक्षेत्र अधिकारी खिवनी- हरसपुर एवं वन्य प्राणी अभ्यारण्य खिवनी , वन परिक्षेत्र कन्नौद एवं खातेगांव के 40 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।