ताजा ख़बरें

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर पाटीदार समाज इंदौर द्वारा निकाली गई विशाल एकता वाहन रैली।

महू

लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर पाटीदार समाज इंदौर द्वारा निकाली गई विशाल एकता वाहन रैली।

उमिया धाम रंगवासा राऊ से पाटीदार समाज नवनिर्मित धर्मशाला गवली पलासिया तक निकाली गई विशाल एकता वाहन रैली।

महू –भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले एवम् अपने फोलादी इरादो के कारण लोह पुरुष कहलाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर जिला पाटीदार समाज इंदौर द्वारा राऊ के रंगवासा स्तिथ उमिया धाम से विशाल एकता वाहन रैली का आयोजन किया गया जो की राऊ, पिगडंबर, किशनगंज महू आदि क्षेत्रों से होते हुए गवली पलासिया स्तिथ नवनिर्मित धर्मशाला पर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति अनावरण के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष बालाराम पाटीदार सपत्नीक एवम् अन्य पदाधिकारी भी वाहन रैली में शामिल हुए रेली का जगह जगह विभिन्न मंचों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चैनल से बातचीत में पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष बालाराम पाटीदार ने बताया की समाज का उद्देश्य सभी समाज जानो में एकता बनाए रखना है। और आने वाले समय में फिजुलखर्च रोक कर शिक्षा एवम् स्वास्थ के क्षेत्र में समाज अपना योगदान देगा। रेली का समापन नवनिर्मित पाटीदार समाज धर्मशाला पर सरदार वल्लभ भाई की विशाल मूर्ति अनावरण के साथ संपन्न हुआ। मूर्ति का अनावरण समाज के सभी वरिष्ठजनों की उपस्तिथि में जिला अध्यक्ष बालराम पाटीदार सरपंच गवली पलासिया रवि पाटीदार एवम् समाज के पदाधिकारियों के कर कमलों से किया गया। इस आयोजन मे सरपंच गवली पलासिया रवि पाटीदार, पूर्व सरपंच गणेश पाटीदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष पाटीदार, शिक्षाविद एवम् संचालक श्री एकेडमी कोदरिया राजेश पाटीदार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए महू से श्याम खांडेकर की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button