ताजा ख़बरें

लोगों को यह सलाह देने वाली सिटी मजिस्ट्रेट ने खुद सादगी से शादी कर मिसाल पेश की

धार

शादी में फूल-माला व मिठाई के नाम पर मात्र 500 रुपये खर्च हुए

धार। लोगों को यह सलाह देने वाली शहर की सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी ने भोपाल निवासी आर्मी में मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ सोमवार को धार कोर्ट में सादगी से शादी कर मिसाल पेश की। इन दोनों की यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इनकी शादी में फूल-माला व मिठाई के नाम पर मात्र 500 रुपये खर्च हुए।शादी के बाद इन्होंने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन भी कराया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिजन व स्टाफकर्मी मौजूद रहे।मूलरूप से भोपाल की रहने वाली सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी का रिश्ता दो साल पहले घर वालों ने भोपाल में ही रहने वाले मेजर अनिकेत चतुर्वेदी के साथ तय किया था, जो वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं।कोरोना की वजह से शादी दो साल से टल रही थी। शिवांगी और अनिकेत ने घरवालों की सहमति से धार कोर्ट परिसर में सोमवार को बिना शोर शराबे और महंगे इंतजाम से दूर रहकर सादगी से कोर्ट मैरिज कर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और समाज में एक संदेश देने का भी निर्णय लिया।शिवांगी जोशी ने इस मौके पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों को बताया किपिछले दो साल से कोरोना काल चल रहा है। ऐसे समय में कोरोना योद्धा के रूप में सेवा देना जरूरी समझा। इस दौरान हमने कई लोगों को खोया है। इस समय संक्रमण कम जरूर हुआ, लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है। लोग भी नियमों का पालन करें।उन्होंने बताया कि सादगी से शादी करने का मकसद ये संदेश देना था कि लोग शादियों में फिजूलखर्च न करें। मैं शुरुआत से फिजूलखर्च के खिलाफ हूं। शादी में फिजूलखर्च से न केवल लड़की के परिवार पर बोझ पड़ता है बल्कि पैसों का दुरुपयोग भी होता है।बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी लॉकडाउन में सभी लोगों को यह सलाह देती थी कि विवाह समारोह सादगी से करें। कोरोना संक्रमण के इस काल में विशेष रुप से सावधानी रखें। उसी का अनुकरण उन्होंने खुद किया और अपनी कथनी को सच में बदला।

Related Articles

Back to top button