ताजा ख़बरें

लाड़ली बहना योजना के पंजीयन में सहभागी बनें समाज के सभी वर्ग – हर्षिका सिंह

मंडला

लाड़ली बहना योजना के पंजीयन में सहभागी बनें समाज के सभी वर्ग – हर्षिका सिंह
कलेक्टर ने महिलाओं को मोबीलाईज करने की अपील
——————————
विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले महिलाओं की ऑनलाईन बैठक लेते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना के सफल क्रियान्वयन से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार होगा। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं से आव्हान किया कि वे अपने आसपास एवं संपर्क में आने वाले 23 से 60 वर्ष उम्र की महिलाओं के पंजीयन में सहयोग करें। कोई भी महिला पंजीयन से न छूटे। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा ग्राम, टोला, वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाते हुए महिलाओं को कैम्प स्थल तक मोबीलाईज करने में सहयोग करें। 30 अप्रैल तक शतप्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य रखते हुए कार्य करें। ई-केवाईसी तथा आधार लिंक के कार्य में सहयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि ई-केवाईसी पूरी तरह निःशुल्क है इसके लिए किसी को भी कोई राशि न दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्फुटन समिति के सदस्य ई-केवाईसी मित्र के रूप में कार्य करें।
शिविर स्थल की व्यवस्थाओं में सहयोगी बनें
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजनों से आग्रह किया कि वे अपने गांव, वार्ड में लगने वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा जनसहयोग से शिविर स्थल पर बैठने एवं पेयजल आदि की व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शिविर स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आमजन भी इन व्यवस्थाओं में सहयोगी बन सकता है।
May be an image of 3 people, indoor and text that says "KMba COLLECTORS MANDLA COLLECTORS MANDLA COLLECTORS MANDLA आरम्म H t"

Related Articles

Back to top button