ताजा ख़बरेंदुनियादेश

लाडली बहना योजना हेतु ऑपरेटर बढ़ाने एव अन्य व्यवस्था की जाने की माँग, सारिका ठाकुर

धार मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना जो की महिलाओं के हित में है। जिसका अधीक से अधीक महिलाओं को लाभ मिल सके इस हेतु नगर पालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर केम्प लगाये गये है। किंतु ऑपरेटरों की कमी एव सर्वेयर की परेशानी से हितग्राहियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। उक्त बातें पार्षद सारिका अजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह महीना हिंदुयों के नवरात्रि का होकर जिसमे महिलाये बच्चीया निर्जला व्रत रखती है एव मुस्लिमो का पवित्र रमजान माह जिसमे पानी भी नही पीते है महिलाओं को योजना का लाभ लेने हेतु बहुत देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। महिलाओं की इस परेशानी को देखते हुए ठाकुर ने एस, डी, एम, मेडम गुप्ता, एव सी, एम, ओ, शुक्ला से उक्त योजना में लगे ऑपरेटरों को बढ़ाने ऑपरेटरों एव अन्य शासकीय विभागों के ऑपरेटर से भी कार्य लिए जाने की मांग की जिससे हितकारी कार्य जल्द हो सके और हितग्राही भी परेशानी से बच सके। साथ केम्पों में गर्मी को देखते हुयेमहिलाओं के लिये पीने के पानी की व्यवस्था, केम्पों में बैठने की व्यवस्था एवं छाव हेतु टेन्ट की भी उचित व्यवस्था कराई जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिल सके, लक्ष्य पूर्ति हो सके

 

पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर

Related Articles

Back to top button