ताजा ख़बरें
लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना-मुख्यमंत्री श्री चौहान
सीहोर
☆ लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना-मुख्यमंत्री श्री चौहान
☆ रेहटी में नर्मदा जल के लिए 15 करोड़ रूपए स्वीकृत, अनेक घोषणाएं भी की
☆ रेहटी के गौरव दिवस में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाडली बहना योजना दुनिया की अपनी तरह की अकेली योजना है, जो महिलाओं को सशक्त बनाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को रेहटी के गौरव दिवस पर दशहरा मैदान में विशाल जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी के सहयोग की उम्मीद के साथ रेहटी में नर्मदा नदी से पेयजल के लिए 15 करोड़ की योजना को स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने रेहटी कॉलेज में पीजी की एमए, एमएससी तथा एमकाम की कक्षाएं इसी सत्र से प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेहटी में इंडोर स्टेडियम के साथ जिम की स्थापना करने की और मालीबायां तक के मार्ग को फोर लाइन बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की अवधारणा बताते हुए भावुक हो गए और उन्होंने अपने स्नेह तथा संबंधों को फूलो का तारो का, सबका कहना है, लाखो हजारों में मेरी बहना है गाकर व्यक्त किया। बहनों ने भी मुख्यमंत्री के स्वर में स्वर मिलाकर संबंधों की प्रगाड़ता व्यक्त की।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओें और बेटियों के सशक्तिकरण के बनाई गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण, शिक्षक भर्ती में 50 और पुलिस में 30 फीसदी आरक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना बहनों के आत्मसम्मान की योजना है। उन्होंने कहा कि यह योजना परिवार में प्रेम बढ़ाने के साथ ही आर्थिक रूप से सशक्तिकरण के साथ जीवन में बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक क्रांति है, जो मध्यप्रदेश की धरती से शुरू हुई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई गई योजनाओं के सकारात्मक परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बेटिया बोझ नहीं लखपति हो रही है और लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है। उन्होंने रेहटी के नागरिकों द्वारा किए गए भावपूर्ण स्वागत के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता का विश्वास हमेशा बनाकर रखेंगे। इससे पहले सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने रेहटी सहित बुधनी और सीहोर के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने रेहटी में नगर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कुल 60 करोड़ 87 लाख रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने 28 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत के 9 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा 32 करोड़ 56 लाख रूपए के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रोड-शो से होते हुए गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नगर की अनेक संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंच से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवियों, व्यापारियों, संघो, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, प्रतिष्ठानों द्वारा स्वागत के लिए मंच लगाए गए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर लाडली बहना और नागरिकों की आरती उतारी। रोड-शो से पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रेहटी प्रेस क्लब का शुभारंभ भी किया।
कार्यक्रम स्थल पर अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन स्टाल्स का भी जायजा लिया।
गौरव दिवस कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद श्री रमाकांत भार्गव, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, श्री गुरू प्रसाद शर्मा, श्री रघुनाथ भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पटेल, इछावर नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री जसपाल अरोरा, श्री प्रेमनारायण मीना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।