देश

लता मंगेशकर अब भी ICU में भर्ती, प्रवक्ता ने किया खुलासा

भारत की स्वरकोकिला, लता मंगेशकर बीते 15 दिनों से ICU में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज बेहतरीन डॉक्टर्स की देख रेख में किया जा रहा है। भारत रत्न सम्मानित गायिका के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए पूरा देश प्रार्थनाएं कर रहा है, साथ ही लता जी से जुड़ी हर एक अपडेट पर अपनी नजरें गड़ाए हुआ है। वहीं, अब लता जी की तरफ से प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है।

लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है,’लता जी की उम्र 92 साल है, ऐसे में उन्हें कुछ दिन और अंडर ऑब्जर्वेशन में रखना होगा। एक बार वो पूरी तरह ठीक हो जाएं तो ही उन्हें आईसीयू से बाहर लाया जाएगा।’ बता दें कि, लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर पहले भी परिवार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा जा चुका है कि, लता जी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया जाएगा। कृपया परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए।

बता दें कि, लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनमें निमोनिया के भी लक्षण दिख रहे थे। जिसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button