ताजा ख़बरें

रोजगार दिवस पर जिले के पांच हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 6745 लाख रुपए से अधिक के लाभ वितरित किए गए

रतलाम

रोजगार दिवस पर जिले के पांच हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत 6745 लाख रुपए से अधिक के लाभ वितरित किए गए
रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम स्थानीय बड़बड़ विधायक सभाग्रह पर शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस दौरान शासन की जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के 5347 हितग्राहियों को 6745 लॉख रुपैया के हितलाभ प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे उपस्थित थे। उनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती पारुल जैन, उप संचालक उद्यानिकी श्री वास्केल, आईटीआई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार, योजनाओं के हितग्राही आदि उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जावरा डॉ. राजेंद्र पांडे ने कहा कि रतलाम जिले में शासन की हितग्राही मूलक कल्याणकारी योजनाओं में उल्लेखनीय रूप से ऋण लाभ लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदान किए गए है।ं डॉ पांडे ने कहा कि हमारे देश में लघु कुटीर उद्योगों का जाल फैला था, मशीनीकरण तथा अन्य कारणों से वे समाप्त होने लगे थे परंतु अब शासन की योजनाओं तथा लघु उद्यमियों, छोटे मध्यम उद्यमियों की मेहनत एवं उद्यमशीलता से वे उद्योग पुनः आकार लेने लगे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार मूलक सोच रखते हुए इस प्रकार की अभिनव योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे चारों ओर लघु मध्यम एवं विशाल आकार की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में उल्लेखनीय तेजी आ गई है। इससे लोग उद्यमी बन रहे हैं दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लोगों के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण स्थान है, इनकी मदद से बेरोजगार रोजगार प्राप्त कर रहा है अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे रहा है। श्री पांडे ने कहा कि हमें सदैव उद्यमी बनना चाहिए जिससे कि हम अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे सके। अपने उद्बोधन में डॉ पांडे ने रतलाम जिले में एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कोरोना काल में योगदान का जिक्र किया जिसके कारण कोरोना काल में बड़ी संख्या में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क उपलब्ध हो सके थे।
May be an image of 8 people, people sitting and people standing
डॉ पांडे ने स्वरोजगारियो एवं छोटे उद्यमियों से आह्वान किया कि वे किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझे, कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है, प्रत्येक व्यक्ति छोटे से ही बड़ा बनता है। इस संदर्भ में उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का उदाहरण दिया।
May be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor
इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, अपना आर्थिक उत्थान करें, समय पर बैंकों को किस्त की राशि अदा करें आगे और लाभ लेवे। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा अपनी आर्थिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हिमांशु शुक्ला ने किया।
May be an image of 2 people, people sitting and people standing
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 333 हितग्राहियों को 996 लॉख रुपए ऋण लाभ प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री रोजगार योजना में 15 हितग्राहियों को 240 लाख रुपए के लाभ प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 492 हितग्राहियों को 2 हजार 733 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूहों की 233 सदस्यों को 378.61 रुपए का ऋण लाभ प्रदान किया गया। टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के 223 हितग्राहियों को 64 लाख का ऋण लाभ मिला। इसके अलावा सावित्रीबाई फुले स्वयं सहायता समूह योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, केसीसी, बिरसा मुंडा योजना इत्यादि योजनाओं के लाभ बड़े पैमाने पर हितग्राहियों को प्रदान किए गए।
May be an image of 6 people and people standing

Related Articles

Back to top button