रोजगार की समस्या का हल ही स्वरोजगार – डॉ खरे
धार ।। जिला केंद्र जिला मुख्यालय पर युवा संवाद का आयोजन पीजी कॉलेज सभागार में हुआ जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दतिगांव , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनद शर्मा , नवनियुक्त मध्यप्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष डाॅ निशांत खरे उपस्थित हुए ,
सर्व सर्वप्रथम कार्यक्रम में अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया जिसके पश्चात अतिथि परिचय हुआ युवा संवाद कार्यक्रम युवा आयोग के अध्यक्ष के प्रथम धार आगमन पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम के अगली कड़ी में वक्ताओं ने अपना वक्तव्य युवाओं के समक्ष रखा
सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव नए युवाओं को संबोधित किया संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की भूमिका भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण होती है युवा देश के भविष्य होने के साथ-साथ वर्तमान देश हित में प्रथम पंक्ति में अग्रणी होकर कार्य कर देश के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं , संगठन प्रदेश महामंत्री हितांनद शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि टेलीग्राम से इंस्टाग्राम पर युग आ गया है अब आप अपने मोबाइल से राष्ट्र चेतना का कार्य कर सकते हैं वर्तमान में युवा सोशल मीडिया के माध्यम से देश में वर्तमान और पूर्व में हुई घटनाओं का अध्ययन कर जागरुकता ला सकता है भारत भावों की भूमि है उद्गम से संगम तक भारत एक है भारत कभी किसी का गुलाम नहीं रहा परतंत्र रहा इतिहासकार बताते हैं कि भारत ने कभी किसी की स्वामी भक्ति स्वीकार नहीं की निरंतर संघर्ष जारी रहा जिस कारण भारत परतंत्र रहा भारत देश में आजादी के बात सही इतिहास को गलत पढ़ाया गया एक घटना का जिक्र करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सिकंदर को महान पढ़ाने वाले अध्ययन पाठ्यक्रम को हमें सही रूप से पढ़ना चाहिए एवं रात में नदी पार कर भारत में घुसे सिकंदर के बजाय पोरस जिसने सिकंदर को वापस उस की भूमि पर लौटा दिया उसे महान समझना चाहिए भारत के इतिहास को जानने के लिए मुगल और गूगल दोनों ही सही नहीं है हमें अपने ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए ।
अंत में युवा आयोग के अध्यक्ष श्री खरे ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवा आयोग के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व एक छात्रा के युवा आयोग में कन्याओं की भूमिका के प्रश्न का जवाब देते हुए डॉक्टर खरे ने कहा कि युवा आयोग में योजनाओं का क्रियान्वयन आप ही लोगों को जमीनी स्तर पर करना है युवा आयोग में लड़के और लड़कियों बराबर भूमिका रहेगी रोजगार कि समस्या का हल ही स्वरोजगार है जितने युवा भारतवर्ष में स्वरोजगार के साथ जुड़ेंगे उतनी ही देश से बेरोजगारी दूर होगी कार्यक्रम का संचालन कीर्तिमान पटेल ने किया वही आभार संदीप सिसोदिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रेवसिंग बाबर , दिलिप मछार , विजय बघेल , जिनेन्द्र नीनामा , महेंद्र भाभर , दीपक बिड़कर , महेंद्र ठाकुर आदि युवाओं की सहभागिता रही।