रीवा में आय से अधिक संपत्ति का मामला:PWD टाइमकीपर के घर में दबिश से 1.50 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, EOW कर रही सत्यापन
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इकाई रीवा ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के टाइमकीपर के घर में दबिश से 1.50 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है। EOW सूत्रों का कहना है कि अकेले दो मंजिला मकान की कीमत 95 लाख आंकी गई है।
वहीं 10 भू-खण्डों के दस्तावेज मिले है। दावा है कि पीडब्ल्यूडी के समयपाल ने यूपी के मिर्जापुर जिले में कई जमीनें खरीदी है। जिसके सत्यापन की कार्रवाई जारी है। चर्चा है कि आने वाले दिनों में EOW के हाथ और बड़ी सफलता मिल सकती है। उक्त सर्चिंग की कार्रवाई रविवार की देर शाम तक चली थी।
EOW एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि पन्नालाल शुक्ला पुत्र स्व० लखपति प्रसाद शुक्ला (61) निवासी ग्राम मढ़ा रघुवर तहसील हनुमना का रहने वाला है। वह 35 साल से लोक निर्माण विभाग में समयपाल के पद पर उप संभाग मऊगंज में पदस्थ था।
उनके विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत प्राप्त होने पर जांच की गई। प्रथम दृष्टया आरोप सिद्ध होने पर अपराध पंजीबद्ध किया है। रविवार को सुबह 5 बजे से शाम 6 तक बजे तक ईओडब्ल्यू की 20 सदस्यीय टीम ने सर्चिंग की है।
इन जमीनों के मिले दस्तावेज
मढ़ा रघुवर गांव में 0.0040 हेक्टेयर, 0.1700 हेक्टेयर, 0.0400 हेक्टेयर और 0.0370 हेक्टेयर जमीन पन्ना लाल शुक्ला के नाम से खसरा में दर्ज पाई गई है। इसी तरह बेटा संजीव शुक्ला और राजीव शुक्ला के नाम 0.0530 हेक्टेयर, 0.0250 हेक्टेयर, 0.1010 हेक्टेयर जमीन दोनों भाईयों के नाम पर मिली है। जबकि संजीव के नाम पर 0.2430 हेक्टेयर और राजीव के नाम 0.0130 हेक्टेयर दर्ज मिली है। वहीं पत्नी गीता देवा के नाम 0.0770 हेक्टेयर का रकवा राजस्व रिकार्डों में दर्ज पाया गया है।
11 लाख रुपए के मिले वाहन
PWD के टाइमकीपर पन्नालाल शुक्ला के घर से करीब 11 लाख रुपए के वाहन मिले है। जिनमे MP-17-MY-3153 SPLENDOR MOTOR CYCLE पन्ना लाल शुक्ला के नाम, MP-17-MR-5880-C.B. SHINE MOTOR CYCLE पन्ना लाल शुक्ला के नाम, MP-17-SD-5830- TVS JUPITER SCOOTER राजीव शुक्ला के नाम, MP-17-CB-6300- BOLERO FOUR WHEELER पुत्र राजीव शुक्ला के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन मिला है।
बैंक, बीमा और नकदी मिलाकर 10 लाख
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की सर्च कार्यवाही में लोक निर्माण विभाग के समयपाल के घर की आलमारी से अहम दस्तावेज मिले है। EOW निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी की मानें तो 8 बैंकों की पास बुक में जमा राशि 6 लाख रुपए, पोस्ट ऑफिस में जमा राशि 65500 रुपए, बीमा पॉलिसियां में जमा प्रीमियम 2.70 लाख रुपए और नगदी राशि 39,450 रुपए पायी गई है।
यूपी के मिर्जापुर में जमीन खरीदने की आशंका
गांव में पन्नालाल शुक्ला ने आधा एकड़ में आलीशान दो मंजिला आवासीय मकान बनवाया है। जिसका भू-तल 3600 व प्रथम-तल 3600 वर्गफिट में निर्मित है। जिसकी निर्माण राशि 95 लाख से उपर प्रथम दृष्टया आंकी गई है। सूत्रों का दावा है कि पन्ना लाल ने मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में भी जमीने खरीदी है। जिसकी जानकारी एकत्र करते हुए सत्यापन किया जा रहा है। ओवर हाल अभी तक की सर्च कार्यवाही में 1.50 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति मिली है।