ताजा ख़बरें

रक्तदान महादान सेवा समिति द्वारा जल मंदिर की शुरुआत की गई ….

धार

रक्तदान महादान सेवा समिति द्वारा जल मंदिर की शुरुआत की गई ….

सिकल सेल और थैलेसीमिया को खत्म करने के लिए रक्तदान महादान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा समय समय पर रक्त के कैंप आयोजित कराएं जाते हैं समिति ने गर्मी को दृष्टिगत रखते हुवे तात्कालिक सेवा के रूप में ग्राम खरमपुर के युवाओं ने जल मंदिर (प्याऊ) का उद्घाटन किया गया | समिति के द्वारा से आने वाले समय में जल सुविधा हेतु नए जल मंदिर प्रारंभ किए जाएंगे समिति के प्रमुख कार्यकर्ता दीपक वर्मा , लखन बुंदड़ , लक्ष्य पटेल और कीर्तिमान पटेल मिलकर जल मंदिर का उद्घाटन कर आम जन को समर्पित किया ।

Related Articles

Back to top button