मुम्बई से सट्टे :1अक्टूबर को स्वच्छता मुहिम चलाएगी मीरा भायंदर मनपा
लोगों से मुहिम में शामिल होने की अपील
केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत आने वाले 1 अक्टूबर को मीरा भायंदर मनपा द्वारा शहर के विभिन्न समाजसेवी लोगों को आवाहन किया गया है कि शहर की स्वच्छता के लिए 1 घंटे अपने समय के लिए निकालें।मीरा भायंदर मनपा आयुक्त ने बताया कि मनपा द्वारा 29 जगहों की चिन्हित किया गया है।1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से स्वच्छता मुहिम चलाई जाएगी।इस स्वच्छता अभियान में मीरा भायंदर के नवनियुक्त मनपा आयुक्त संजय काटकर ने शहर वशियो से अपील की है कि 1 अक्टूबर को 1 घंटे अपने शहर को स्वच्छ करने करने में अपना योगदान करें।इस संबंध में मनपा आयुक्त संजय काटकर ने मनपा मुख्यालय में एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया।और लोगों से अपील की कि वे सब इस मिशन में शामिल होकर अपना योगदान दें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान’ की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गांधी जयंती से पहले प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से यह एक अनोखा आह्वान किया है.
मुंबई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए रोहित जायसवाल की रिपोर्ट