ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना का हाट-बाजारों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए : कलेक्टर श्री विकास मिश्रा

डिंडोरी

मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना का हाट-बाजारों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए : कलेक्टर श्री विकास मिश्रा
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सोमवार को समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने हाट-बाजार और गाव-गांव ंमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार ,फ्लैक्स दीवार लेखन, मुनादी इत्यादि कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी मिल सके और वे इस योजना का लाभ उठा सके। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने इस अवसर पर डॉ. दुर्गेन्द्र सिंह मार्को को विभागीय कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया। उन्होंने इसी प्रकार से महिला कृषक सुश्री सुनीता धुर्वे ग्राम फड़की को जैविक खेती श्री ओमप्रकाश धुर्वे ग्राम पंडरीपानी, को लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेहतर प्रदर्शन करने और पेसा एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने, श्रीमती धनतिया बाई ग्राम खम्हेरा को फलदार खेती व श्री सम्हर सिंह सिंह धुर्वे ग्राम रूसा माल को सब्जी की उन्नत खेती करने पर स्टार ऑफ द मंथ’’ से सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जिले में ’’सेव द रिवर’’ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले की प्रमुख नदियां, गोमती, खरमेर, चकरार, बुढनेर, सिलगी, सिवनी सहित अन्य नदियों में चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को जल संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने जिले में महिला किसानों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने को कहा। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम पंचायतों में गर्मी के मौसम में पेयजल की कठिनाई न हो, इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सभी विभागां को विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आयोजित बैठक में समय-सीमा पत्रक के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने शासकीय भूमि में किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। जिससे शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो सके। उन्होंने राजस्व विभाग के सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने पिता की संपत्ति पर बेटियों का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करने को कहा है। उन्होंने इसी प्रकार से बकरी पालन, पशुपालन, दुग्ध डेयरी को बढावा देने को कहा। उन्होंने गौशालाओं का बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। गौशाला में पशुओं के लिए चारा, भूसा, पानी का प्रबंध करने को कहा है।
May be an image of 15 people and people studying

Related Articles

Back to top button