ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार में मृतकों के परिजन को ढाँढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की

धार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार में मृतकों के परिजन को ढाँढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की
मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई
CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan आज धार जिले के ग्राम रालामंडल पहुँच कर 10 अप्रैल को हुए हादसे में एक किसान, उनके बेटे सहित दो अन्य लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार को ढाँढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। Industry Policy & Investment Promotion Department मंत्री श्री Rajvardhan Singh Dattigaon ,धार विधायक श्रीमती Neena Verma, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा, पूर्व मंत्री श्रीमती Ranjana Baghel , पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, पूर्व सांसद Savitri Thakur , कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, डीआईजी, चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह साथ थे।
May be an image of 4 people
धार जिले के रालामंडल में रहने वाले किसान मुन्नालाल 10 अप्रैल की मध्य-रात्रि में अपनी गेहूँ की उपज ट्रेक्टर-ट्राली में भर कर राजगढ़ स्थित कृषि उपज मंडी में बेचने जा रहे थे। तभी सरदारपुर थानांतर्गत आने वाले ग्राम भेरु चौकी-उंडेली फाटा के सामने ट्रॉली से गिर कर गेहूँ सड़क पर बिखर गया, जिसे समेटने के लिए मुन्नालाल ने अपने बेटे को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा। इस बीच वे अपने पुत्र, भाई और एक अन्य के साथ गेहूँ समेट रहे थे। इसी समय तेज गति से आए आयशर लोडिंग वाहन ने उन सभी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही गेहूँ इकट्ठा कर रहे मुन्नालाल, लवकुश, नवदीप और अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई थी।
May be an image of 4 people
May be an image of 2 people
May be an image of 6 people

Related Articles

Back to top button