ताजा ख़बरेंदुनियादेश

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुनः की कटनी की तारीफ*

कटनी।

*मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुनः की कटनी की तारीफ*

चिरौंजी की बिक्री से आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध हुए निपनिया के जनजातीय समाज का किया जिक्र

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर से कटनी जिले की उपलब्धियों की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर चिरौंजी की बिक्री कर आर्थिक रूप से सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बन रहे कटनी जिले की निपनिया और केवलारी ग्राम की जनजातीय समाज का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री पिछले माह कटनी जिले की लाड़ली बहना सेना के ड्रेस पैटर्न और इसके पहले यहां टी बी उन्मूलन हेतु नि-क्षय मित्र बनाकर पोषण आहार देने में बढी भागीदारी और मीनाक्षी क्षत्रिय के योगदान की भी सराहना कर चुके हैं।साथ ही ग्रीष्मकाल में कटनी शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तैयार कराई गई कार्ययोजना की भी मुख्यमंत्री ने काफी तारीफ की थी।

बहोरीबंद क्षेत्र के निपनिया और केवलारी में जिला प्रशासन की मदद से रानी दुर्गावती बहुद्देशीय सहकारी समिति गठित हो जाने और फिर चिरौंजी की गुठली तोड़ने की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होने से ग्रामीण जनजातीय समाज का हौसला बढ़ा है, नहीं तो ,इसके पहले व्यापारी और बिचौलिए जनजातीय लोगों को बहला-फुसलाकर उनसे औने-पौने दामों में चार की गुठलियां खरीद लें जाते थे और प्रोसेसिंग कर चिरौंजी बेंचकर खुद मोटा मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं निपनिया और केवलारी का जनजातीय समाज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना में बड़ी भागीदारी निभा रहा है।

* स्वाद और गुणवत्ता में खास चिरौंजी*
कलेक्टर अवि प्रसाद कहते हैं कि निपानिया की चिरौंजी की व्यापक ब्रांड की जाएगी। श्री प्रसाद ने कहा कि स्वाद और गुणवत्ता में यहां की चिंरौजी अन्य स्थानों के मुकाबले बेहतर है। कलेक्टर ने बताया कि जल्दी ही यहां चार के पौधों के रोपण की योजना है, ताकि भविष्य में चार की गुठलियों से चिरौंजी का और अधिक मात्रा में उत्पादन की निरंतरता बनी रहे और चिरौंजी का जिक्र आते ही इस पूरे क्षेत्र की देश भर में चर्चा होने लगे। जिससे उत्पाद की ग्लोबल ब्रांडिंग का मार्ग प्रशस्त होगा और चिरौंजी की जनजातीय समाज को अच्छी खासी क़ीमत मिलने लगेगी। क्षेत्र में बड़े व्यापारियों की आवक बढ़ेगी।जिससे अन्य स्थानीय लोगों के होटल व्यवसाय, टैक्सी और दुकानों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ेगे।

*वोकल फार लोकल*

कलेक्टर श्री प्रसाद कहते हैं कि यहां की जनजातीय समुदाय को ज़रूरत के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह “वोकल फार लोकल” के प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करें और अपने घरों में बनने वाले व्यंजनों में निपनिया की स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से युक्त चिरौंजी का ही उपयोग करें।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए कटनी से जिला ब्यूरो राजेश केवट की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button