ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन जारी

टीकमगढ़

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन जारी
टीकमगढ़ – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना तहत कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पात्र महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन हेतु किये जा रहे कार्यों का संपादन जिले के समस्त विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों समेत नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वार्ड प्रभारियों के द्वारा किया जा रहा है। संबंधित विकासखंडों में एसडीएम के द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ऑनलाईन पंजीयन के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। दायित्वों का निर्वहन कर रहे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी मौके पर दिए जा रहे हैं।
May be an image of 8 people and speaker
सभी विकासखंडों अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के ग्रामों में कैंप आयोजित कर ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र में भी यह कार्य निरंतर जारी है। ऑनलाईन पंजीयन का कार्य सुगमता से हो सके, इस हेतु ग्राम पंचायतों में तथा नगरीय क्षेत्रों में शिविर लगाकर महिलाओं की ऑनलाईन पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाकर जन जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
May be an image of 5 people and people studying

Related Articles

Back to top button