ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री स्वामी नारायाण आश्रम में हुए श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में सपत्नीक शामिल हुए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्री स्वामी नारायाण आश्रम में हुए श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में सपत्नीक शामिल हुए
​उज्जैन 14 जनवरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपनी शादी की 31 वीं वर्षगांठ पर श्री स्वामी नारायण आश्रम में हुए श्री अतिरुद्र महायज्ञ पूजन में पत्नी श्रीमती सीमा यादव के साथ शामिल हुए। स्वामी आनन्द जीवन दास ने विशेष प्रकार के पुष्पों की माला से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का एवं मंजुला बेन एवं रक्षा बेन ने श्रीमती सीमा यादव का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। अतिरुद्र महापूजा में अमेरिका, इंगलेंड एवं उज्जैन तथा आसपास के जिलों के यजमान भी आये थे। ये सभी अतिरुद्र महापूजा में सपत्निक शामिल हुए। श्री स्वामीनारायण आश्रम में इसके पूर्व मुख्यमंत्री का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
​इस अवसर पर अचार्य शेखर, नगर निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्रीमती रेखा रत्नाकर एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।
May be an image of 7 people, wedding and temple
May be an image of 3 people and crowd

Related Articles

Back to top button