ताजा ख़बरें

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे,

उज्जैन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे,
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उज्जैन 13 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने शनिवार को महिदपुर तहसील के ग्राम डोंगला में स्थित वराह मिहिर खगोलीय वेधशाला का भ्रमण कर वहां की जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की रविवार 14 जनवरी को डोंगला में वैज्ञानिकों के साथ बैठक प्रस्तावित है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वेधशाला के समीप बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण कर संबंधित एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वेधशाला में टेलिस्कोप की जानकारी प्राप्त की और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
May be an image of 5 people, people golfing, golf course and grass
टेलिस्कोप के बारे में वहां के अधिकारी श्री इंद्रेश सिसोदिया और नीरज प्रजापति ने अवगत कराया कि तथा टेलीस्कोप पर ग्रह नक्षत्र एवं तारों को देखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डोंगला के पश्चात कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कोठी रोड स्थित राहगीरी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में रविवार को तरण ताल से कोठी पैलेस तक खेल एवं स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से “राहगीरी आनंदोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारीयों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर वहां की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि राहगीरी कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री आशीष पाठक एवं श्री संदीप सोनी रहेंगे तथा श्री अर्थ जैन समन्वयकर्ता अधिकारी होंगे‌।
इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री कपिल यार्दे, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी, एसडीएम श्री अर्थ जैन एवं अन्य अधिकारी कारण मौजूद थे।
May be an image of 13 people, temple and text

Related Articles

Back to top button