देश

मनावर धार 25 वर्ष शीतल दीपक बनेगी सरपंच जीत का दावा

मनावर धार 25 वर्ष शीतल दीपक बनेगी सरपंच जीत का दावा
मनावर मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मनावर तहसील के ग्राम वायल पंचायत में ग्राम वासियों ने 25 साल की शीतल दीपक को सरपंच बनाने का मन बना लिया है शीतल दीपक घर घर जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रही है जीत हासिल करने के बाद ग्राम वायल को एक आदर्श ग्राम में विकसित कर सबका साथ सबका विकास का संकल्प लिया है शीतल दीपक नवशक्ति क्लस्टर संगठन मनावर की ग्राम वायल देवी सीता स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष भी है जिसे महिला स्वयं सहायता समूह का आशीर्वाद मिल रहा है निर्वाचित होने पर शीतल दीपक महिला संगठन एवं देवी सीता समूह वायल मे शासन की योजनाओं का लाभ ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक दिलाकर ग्राम वायल के साथ महिला संगठन सहायता समूह का नाम भी रोशन करेगी
ग्राम के नवयुवको के द्वारा भी सरपंच शीतल दिपक को जीत दिलाने मे घर घर संपर्क कर आशीर्वाद ले रहे है
ग्राम के शिवमंदिर राम मंदिर हनुमान मंदिर नर्मदा मंदिरों मे भी शीतल दिपक द्वारा पुजाअर्चना कर आशीर्वाद ले रही है
हनुमान मंदिर मे शीतलदिपक द्वारा सुंदर कांड का आयोजन ग्राम वायल की मंडली के द्वारा संपन्न करवाया

Related Articles

Back to top button