मधुसूदनगढ में जल संसाधन एवं नेशनल हाईवे की भूमि से हटाया अतिक्रमण
गुना
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोवल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के आदेशानुसार एवं राघोगढ़ एसडीएम सुश्री आर. अंजलि एवं एसडीओपी श्री विवेक अस्थाना के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं जल संसाधन की संयुक्त टीम द्वारा नगर मधुसूदनगढ़ में स्थित सर्वे क्रमांक 148 में से लगभग 1400 वर्ग फुट बेशकीमती भूमि लगभग 3500000 लाख रुपए मूल्य की शासकीय जल संसाधन की भूमि से लगभग 8 महीने पूर्व से किए हुए अतिक्रमण को तहसीलदार मधुसूदनगढ़ डॉ.उदय सिंह , थाना प्रभारी श्री रवि कुमार गुप्ता एवं जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री हरिओम शर्मा की उपस्थिति में संयुक्त टीम द्वारा 12 लोगों को विधिवत सूचना उपरांत अतिक्रमणकर्ता श्री प्रकाश गाडरी, श्री सुरेश सेन, श्री जीवन सेन, श्री जितेंद्र सोंधिया, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री रघुवीर सिंह, श्री बृजेश विश्वकर्मा, श्री तोरण सिंह विश्वकर्मा, श्री कमलेश कुशवाहा ,श्री घनश्याम कुशवाह एवं श्री हरिओम साहू आदि का मौके से जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से अतिक्रमण हटाते समय राजस्व निरीक्षक श्री कुंवर श्याम ,पटवारी राकेश कुमार यादव ,पटवारी चांद सिंह यादव व पुलिस सब इंस्पेक्टर आनंद सोनी ,उनि जितेंद्र सिंह जाट ,अर्जुन शर्मा तथा जल संसाधन विभाग से सब इंजीनियर ए.के.अग्रवाल, लाल बहादुर सक्सेना , कोटवार आदि संयुक्त टीम के सहयोग से संपूर्ण अतिक्रमण हटाया गया।