ताजा ख़बरें

भैंसोला में स्थापित होने वाले PM मित्रा पार्क पर छाए संकट के बादल: नवनिर्वाचित विधायक शेखावत ने PM को पत्र लिखकर की स्थान बदलने की मांग,

बदनावर

भैंसोला में स्थापित होने वाले PM मित्रा पार्क पर छाए संकट के बादल: नवनिर्वाचित विधायक शेखावत ने PM को पत्र लिखकर की स्थान बदलने की मांग,
18 कंपनियां निवेश को है तैयार, बड़ी मुश्किल से मिली थी सौगात,
दत्तीगांव के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मोदी ने बदनावर को चुना था,
———————–
टैक्सटाइल्स को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पीएम मित्रा पार्क योजना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। बदनावर के पश्चिम क्षेत्र के ग्राम भेसोला में मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमपीआईडीसी) ने पानी और बिजली के लिए सर्वे पूरा कर कामकाज शुरू कर दिया है। 1563 एकड़ भूमि में स्थापित होने वाले इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए अब तक 18 से ज्यादा बड़ी कंपनियां निवेश का प्रस्ताव दे चुकी है। प्रदेश के तत्कालीन उद्योग मंत्री व बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने रुचि लेकर इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाई थी। किन्तु अब विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा की हार के बाद नवनिर्वाचित हुए कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत के ताजे बयान के बाद अब इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर संकट के बादल दिखाई दे रहे है। शेखावत ने इस प्रोजेक्ट के स्थान को बदलने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।
शेखावत ने कहा यह क्षेत्र उचित नही,
शेखावत ने प्रोजेक्ट का विरोध कर इसका स्थान बदलने की मांग की है। कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि भैंसोला में स्थापित होने वाला प्रदेश का एकमात्र पीएम मित्रा पार्क को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें स्थान को लेकर पुनर्विचार करने का उल्लेख किया गया है। क्योंकि बदनावर क्षेत्र टेक्सटाइल पार्क के लिए उचित नहीं है। इसका स्थान बदल देना चाहिए। उद्योग के नाम पर अब पश्चिम क्षेत्र के किसी भी आदिवासी की जमीन को जबरन हड़पने नहीं दिया जाएगा। टेक्सटाइल पार्क को लेकर उस क्षेत्र की जनता जैसा चाहेगी, वैसा ही होगा। यदि जबरन आदिवासियों की जमीन छीनी जाएगी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा। शेखावत के इस बयान के बाद अब पश्चिम क्षेत्र में लगने वाले इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर असमंजसता देखी जा रही है।
18 बड़ी कंपनिया निवेश के लिए है तैयार.
एमपीआईडीसी के अनुसार इस पार्क के लिए बीते कई माह से काम किया जा रहा है। माही डैम से पानी लाया जाएगा। जिसका सर्वे हो चुका है। बिजली के लिए भी यहां स्टेशन है। यहां लगने वाले पार्क के लिए 6000 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए है। देश की कई बड़ी कंपनियां यहां पर निवेश के प्रस्ताव दे चुकी है। जिसमें पाशा पालेटेक्स प्रालि 827 करोड़ का निवेश करेगी। इसके अलावा बेस्ट कारपोरेशन त्रिपुर 500 करोड़, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड भीलवाड़ा 600 करोड़, ओस्तवाल ग्रुप भीलवाड़ा 500 करोड़, नाहर इंडस्ट्रियल ईंटरप्राइजेज लिमिटेड 500 करोड़, केयरफिट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 600 करोड़, नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड 580 करोड़, ग्रेस वेंचर्स इंडोरामा 500 करोड़, मराल ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा ग्रुप 400 करोड़, एनजेड टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड भिवंडी 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दे चुकी है। इसके अलावा बायो स्पून प्राइवेट लिमिटेड इंदौर 227 करोड़, मिलेनियम बेबीकेयर्स प्राइवेट लिमिटेड 200 करोड़, मोहिनी हेल्थ ग्रुप इंदौर 125 करोड़, ब्रेडीज सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 100 करोड़, ओमावी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड 75 करोड़, प्रतिभा सिंटेक्स 50 करोड़, बोडसमोर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड 50 करोड़, वेदांत कॉटन प्राइवेट लिमिटेड 50 करोड़ निवेश करेगी। इसको लेकर संबंधित कंपनिया तैयारी कर चुकी है।
दत्तीगांव की मांग पर CM व PM ने दी थी सौगात,
बता दें कि देशभर में 7 राज्यो में पीएम मेघा मित्र टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाने की घोषणा गत मार्च माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। जिसमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश शामिल है। पूरे मध्यप्रदेश में बदनावर को चुना गया था।
MP को मिली सौगात, Dhar में स्थापित होगा 'PM मित्र पार्क', क्या है इसकी  खासियत, जानिए? | PM Mitra park, Dhar, Madhya Pradesh news - Hindi Oneindia

Related Articles

Back to top button