भिलाला समाज उन्नयन समिति के द्वारा ऐतिहासिक प्रतिभासम्मान समारोह संपन
भिलाला समाज उन्नयन समिति के द्वारा ऐतिहासिक प्रतिभासम्मान समारोह का पांचवे वर्ष मैआयोजन श्री दशरथ सिंह जी भी लाला पटवारी जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न ।मुख्य अतिथि के रूप में श्री एमएस कटारे सर। मनोहर सिंह जी भिलाला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजगढ़ शिवनारायण दलोदिया पूर्व धर्मशाला अध्यक्ष कन्हैयालाल जी पडियार योग गुरु हनु खेड़ी मांगीलाल जी भिलाला पूर्व धर्मशाला अध्यक्ष। श्री भगवान सिंह जी भिलाला सीएमओ सर चाचौड़ा कुमारी अक्षितासिंह एडवोकेट इंदौर। वरिष्ठ समाजसेवी राजस्थान श्री छितरमल जी खाटकीय। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एच एन रैकवाल सर। सामाजिक परिचय दर्पण के संचालक कालू सिंह जी मंडोदिया बड़ोदिया सम्मेलन टीम के अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी दुथाना पूरी टीम रामचरण जी कौशलपुरा नलखेड़ा अध्यक्ष। धर्मशाला उपाध्यक्ष श्री प्रभु लाल जी पटवारी नलखेड़ा राधेश्याम जी सिया धर्मशाला संरक्षक उमराव सिंह जी उगली टीम। उज्जैन से श्री आनंद जी दलोदीया ट्रेजरी ऑफिसर उज्जैन। शिवनारायण जी दलोदीयापूर्व धर्मशाला अध्यक्ष धर्मशाला पूर्व सचिव जगन्नाथ जी गरवाल आत्माराम जी बीआरसी सर सारंगपुर हरिओम सर करौंदी रामचंद्र जी धनोरा सुनील भिलाला जयस जिलाध्यक्ष शाजापुर ,डॉ रामेश्वर मंडलोई आगर हरि सिंह जी बाबूजी टिगरिया रोड सिंह जी सर मऊ राम सिंह जी कटारे सर बरू खेड़ी। संतोष सर गोपालपुरा भारत सिंह जी पटवारी। कैलाश जी चौहान खुजनेर।
एवं समाज की पूरी युवा टीम। श्यामसर भुरा खेड़ी मोहन जी निशाना पूर्व सचिव धर्मशाला श्री सज्जन सिंह जी भिलाला तलेनी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ भगवान महाकाल की पूजन व महापुरुषों की पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ महाकाल वंदना घनश्याम रोसिया द्वारा प्रस्तुत की गई
महाकाल वंदना के पश्चात हमारे अतिथियों का उद्बोबोधन एवं हमारे होनहार छात्र छात्राओं को सम्मान प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के प्रमाण पत्र एवं सम्मान नवनियुक्त समाज के अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान हमारे अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हमारे भगवान सिंह जी भिलाला सीएमओ सर द्वारा ₹111000 राशि धर्मशाला निर्माण में सहयोग
श्रीएमएस कटारे सर द्वारा दूसरी मंजिल पर एक कमरा निर्माण करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम संचालन श्री गुलाब जी लोटिया एवं कुमारी आयुषी सिंह।
कार्यक्रम आभार आभार प्रदर्शनआनंद जी दलोदिया ट्रेजरी ऑफिसर उज्जैन द्वारा।
इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम समापन के बाद समाज की वरिष्ट टीम ने बैठकर सर्वसम्मति से बड़ोदिया ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमेश चंद जी उपाध्यक्ष श्री बाल किशन जी सरपंच साहब सचिव श्री पहलाद जी बाबू जी खेड़ा।
उज्जैन ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में कमल जी खाटकीय की मसाला व्यापारी। उपाध्यक्ष श्री मदन लाल जी खाट की सचिव श्री गिर्राज जी भिलाला कोषाध्यक्ष माखन जी भिलाला सह सचिव कमलेश जी सास्ता।।
एवं सारंगपुर ब्लॉक टीम में सचिव के रूप में श्री आत्माराम जी भिलाला शिक्षक महोदय लाखा खेड़ी।
आदि ब्लॉक के पदाधिकारियों की नियुक्ति सर्वसम्मति से समाज जन के समक्ष की गई।
जो पूरी टीम आगामी समय में हमारी उज्जैन धर्मशाला निर्माण की अगली कडी को तैयार करेगी।
कार्यक्रम में दूर दराज से पधारे सभी छात्र-छात्राओं एवं माता बहने सामाजिक बंधुओं को पुनः धन्यवाद आभार।
समाज के इस आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोग दाताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद।।
हम सभी समाज जन आशा करते हैं कि समाज के आने वाले समय में होने वाले आयोजनों में इसी तरह सहयोग करते रहे एवं समाज को अग्रसर करने में अपना योगदान दें