भाजपा के सन्नी सिसौदिया ने 20 युवाओ के साथ कांग्रेस का दामन थामा
भाजपा की युवा विरोधी नीतियो से आहत होकर उठाया कदम – सन्नी सिसौदिया
भाजपा युवा मोर्चा राजगढ मण्डल के सह मीडिया प्रभारी सन्नी सिसौदिया ने भाजपा की जनविरोधी, युवा विरोधी नीतियो से आहत होकर एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर मंगलवार को विधायक कार्यालय सरदारपुर पर पहुचकर अपने 20 साथियो के साथ भाजपा छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चैधरी द्वारा सन्नी सिसौदिया एवं अन्य सभी युवको का पुष्पमालाओ से स्वागत कर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई। भाजपा छोड कांग्रेस मे शामिल होने वालो मे विजय चौहान (भीम), संजयसिंह पंवार, रितेश पंवार, मनीष सिसौदिया, अजय पंवार, मुकेश चौहान, दिनेश चौहान, धर्मेन्द्र बारोड, दारासिंह, पंकज जाट, जितेन्द्र, पवन बारोड, महेश बारोड, भोला मेघवाल, चंदन, कमल, जगदीश बारोड, ओम आदि शामिल है।