भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित मलैया खेमे में फिर निराशा
दमोह -जहां एक और आज भाजपा की जिला कार्यकारिणी घोषित हुई वही कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के चहेते को ही जगह दी गई वही बात की जाए पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया की तो पूर्व मंत्री मलैया स्वयं एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ इस जिला कार्यकारिणी सूची का हिस्सा नहीं बन सकें तो वही निलंबित किए पांच मंडल अध्यक्षों को भी इसमें जगह नहीं मिल सकी जिला कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद अब कहीं खुशी,कहीं गम का माहौल बना हुआ है जिसके सोशल मीडिया पर नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को भी बधाई प्रेषित लगातार दी जा रही है…
ग्लोबल इंडिया टी वी के लिए दमोह से मनीष साहू की रिपोर्ट