ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी पहुंची इंदौर खेल प्रशाल में कल देंगी दिव्य उद्बोधन
– विमानतल पर शिवानी दीदी का आत्मीय स्वागत हुआ
– ”दुआओं का बैंक बैलेंस’ विषय पर जीवन उपयोगी सूत्र बताएंगी
इंदौर। लोगों को आध्यात्मिक सूत्रों के द्वारा महत्वपूर्ण जीवन उपयोगी व्यावहारिक मार्ग दर्शन देने वाली अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ‘दुआओं का बैंक बैलेंस’ विषय पर अभय प्रशाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे संबोधित करेंगी।
आज इंदौर आगमन पर देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का कार्यक्रम के आयोजक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों एवं जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन की महिला शाखा के पदाधिकारियों द्वारा गरिमामय आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, ब्रह्माकुमारी आस्था दीदी, ब्रह्माकुमारी अनु दीदी, ब्रह्मा कुमार नारायण भाई, अमीन भाई, डॉ गिरीश टावरी, जीतो इंदौर के अध्यक्ष हितेंद्र अर्चना मेहता, जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा प्रियंका नितिन जैन, मार्गदर्शक रेखा वीरेंद्र कुमार जैन, मुख्य सचिव दिलीप आशा जैन, लेडीज विंग की मुख्य सचिव स्निग्धा जैन व कोषाध्यक्ष तीन जैसे ही जैन ने गुलदस्तों तथा पुष्प कुछ प्रदान कर शिवानी दीदी का स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात शिवानी दीदी रतलाम में आज संध्या की तथा मंदसौर एवं देवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु विमानतल से ही रतलाम के लिए प्रस्थान किया।