ताजा ख़बरें

बोरीवली खेल महोत्सव के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की होगी कुश्ती

मुंबई

बोरीवली खेल महोत्सव के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय पहलवानों की होगी कुश्ती

बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन और विधायक सुनील राणे की द्वारा आयोजित बोरिवली खेल महोत्सव के अंतिम दिन कुश्ती का महा मुक़ाबला संपन्न होगा। विधायक सुनील राणे के साथ भारतीय पहलवान नरसिंह यादव कुश्ती मुक़ाबले के सफल आयोजन के लिए पूरे देश के पहलवानो के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पहलवानो को इस महामुकाबले के लिए तैयार कर रहे हैं।

बोरिवली में पहली बार परम्परागत कुश्ती के आखाड़े का निर्माण किया गया हैं साथ ही गाव की थीम पर पंडाल और चारपायी की व्यवस्था की गयी हैं।

बोरिवली खेल महोत्सव में बाक्सिंग , तैकांडू, जूडो , कराटे , किक बाक्सिंग तलवारबाजी, वुशू , मल्लखांब, व्हालीबाल , कुश्ती , फुटबाल, क्रिकेट , कैरम , शतरंज , रनिंग मैराथन , स्केटिंग , साइकिल मैराथन , ट्रायथलॉन , आर्चरी , राइफल शूटिंग , रस्सी कूद , बॉडी बिल्डिंग और बास्केटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया हैं।

इस खेल उत्सव में विभिन्न श्रेणियों के खेलों के ८००० से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मुंबई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए रोहित जायसवाल की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button