ताजा ख़बरें

बोराली मै शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश, नंदी शिव परिवार की शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई

बदनावर

बोराली मै शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश, नंदी शिव परिवार की शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई

पांच दिवसीय, पंच कुंडी महारूद्र यज्ञ में यजमान ने दी आहुति

बदनावर। ग्राम बोराली मै शुभ मुहूर्त में विधि-विधान पूर्वक शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। यजमान द्वारा दसदीगपाल पूजन एवं क्षेत्रपाल बली करने के पश्चात पांच कुंडीय यज्ञ नारायण भगवान की पूर्णाहुति की, आचार्य द्वारा नगर एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। यह आयोजन नर्मेदेश्वर महादेव समिति के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समिती द्वारा भोलेनाथ का भव्य मंदिर नीर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इसके पुर्व शिवलिंग सहित माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेश, नंदी शिव परिवार की यज्ञशाला से मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें उपस्थित यजमान यजमान पत्नी एवं ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं भोलेनाथ की जयकार लगाते हुए नृत्य किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यजमान संतोष जाट ने शिखर पूजन कर कलश चढ़ाया। वही बंटी पाल द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा लगाई गईं। इसके पश्चात मूर्ति स्थापना के यजमान फूलचंद भाटी ने सपत्नी भगवान भोलेनाथ का पूजन किया एवं शुभ मुहूर्त में आचार्य श्री रमेशचंद्र अग्निहोत्री, विजय कृष्ण शास्त्री, एवं पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात प्रधान यजमान विजय ऋतु पटेल, शुभम उमा पटेल, संतोष सीमा जाट, हरक लाल ललिता जायसवाल, मुकेश सपना भाटी, फूलचंद किरण भाटी, रामेश्वर कंचन भाटी, छगनलाल कमल बाई जायसवाल, राधेश्याम निर्मला जाट, कैलाश चंद्र शारदाबाई जायसवाल,
ने भगवान यज्ञ नारायण की पूर्ण आहुति, कर महा आरती की। सभी यजमान की थाली को विशेष रुप से सजाया गया। गांव में अधिकांश घर की बहन बेटियां यज्ञशाला में भाग लेने के लिए अपने ससुराल से पीहर बोराली पहुंची एवं 5 दिन तक यज्ञशाला की यथाशक्ति परिक्रमा की, आयोजन में रात्रि को छोटा कठोडिया के सुंदरकांड मंडल द्वारा शानदार प्रस्तुति दी, देर रात तक भजन सुनने के लिए माता बहने जुटी रही। गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ मैं सम्मिलित होने के लिए राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम पहुंचे आचार्य जी का आशीर्वाद लिया एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। बाद में महा प्रसादी का वितरण किया गया एवं पूरे नगर का भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ। समिति के सदस्य अनिल जायसवाल सुनील जायसवाल, बादल जयसवाल, रामू जाट, जसवंत पटेल खेड़ी, एवं अन्य सभी सदस्यों द्वारा इस आयोजन में योगदान देने वाले दानदाता सा सम्मान किया साथ ही विनय पाटीदार, गोपाल पाटीदार, मनीष शर्मा, राकेश सिंह चौहान, प्रदीप पवार, अनूप जायसवाल का स्वागत किया आभार अनिल जायसवाल ने माना जानकारी अनुप जायसवाल ने दी।

Related Articles

Back to top button