ताजा ख़बरेंदुनियादेश

बाबा धारनाथ के पूजन के साथ नवागत एसपी ने ग्रहण किया पदभार, बोले – अवैध गतिविधियों पर लगाएंगे अंकुश

मीडिया से चर्चा में कहा – वो जीवन क्‍या जिसमें चुनौती ना हो, पुलिस की वर्दी है और सामने चुनौती है

मीडिया से चर्चा में कहा – वो जीवन क्‍या जिसमें चुनौती ना हो, पुलिस की वर्दी है और सामने चुनौती है

 

धार। नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने आज बाबा धारनाथ के पूजन के साथ पदभार ग्रहण किया। नवागत एसपी पद्रभार ग्रहण करने से पहले बाबा धारनाथ की शरण में पहुंंचे जहां पूजा अर्चना के बाद एसपी ऑफि‍स पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। धार से भोपाल ट्रांसफर हुए आदित्‍यप्रताप सिंह ने उन्‍हें धार का चार्ज सौंपा और शुभकामनाएं दी। चार्ज लेने के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट की और उनसे परिचय प्राप्त किया।

अवैध गतिविधियों पर लगाएंगे अंकुश : मीडिया से चर्चा में नवागत एसपी ने बताया कि आम जनता में पुलिस को भरोसा बढे। जिले में सामप्रदायिक सौहार्द बना रहे। अवैध गतिविधियों पर अंकुश रहे। जनता और पुलिस का व्‍यवाहर बना रहे यही प्रयास प्रमुख रहेगा।

 

जीवन क्‍या जिसमें चुनौती ना हो : एसपी मनोज कुमार सिंह ने चर्चा में बताया कि वो जीवन ही क्‍या जिसमें चुनौती ना हो। पुलिस की वर्दी है और चुनौती सामने है। प्रशासन और पुलिस की एक अच्‍छी टीम जिले में काम करेंगी।

Related Articles

Back to top button