बरेली से राऊ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया नियाज़ी सिलसिले के सरकार राजीक मियां जी का आपको बता दें कि यह एक नियाज़ी सिलसिले से निस्बत रखते हैं
बरेली से राऊ आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया नियाज़ी सिलसिले के सरकार राजीक मियां जी का आपको बता दें कि यह एक नियाज़ी सिलसिले से निस्बत रखते हैं
देखने में आया है कि मालवा में नियाजी सिलसिले में तकरीबन मुरीदो की कोई भी कमी नहीं है और इसी के चलते वहां अपने पीर ओ मुर्शिद को हर खुशी के मौके पर बुलाना नही भूलते हैं यह बात अपने आप में एक बड़ी बात है यही नजारा हमें आज राऊ नगर में देखने को मिला यहां पर एक खुशी के मौके पर राजिक मियां सरकार अपने सभी छोटे बड़े मुरीदो से मिले और सभी को दुआओं से नवाजा सभी से उनकी परेशानी और हालचाल पूछे वही हमारे संवाददाता इमरान मंसूरी ने जब उनसे बात करी तो उन्होंने बताया की नियाजी सिलसिला तकरीबन बगदाद से शुरू हुआ था और उस समय मुरिदो की तादाद नौ लाख हुआ करती थी लेकिन आज की तादाद में उनके मुरीदो की संख्या करोड़ों में है और बात ही बात में जब हमने उनसे पूछा की आपको सबसे अच्छी जगह कौन सी लगती है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि मुझे सबसे अच्छा मालवा लगता है यहां के मुरीदो का स्वभाव भी अच्छा है साथ ही उन्होंने शादी को कम से कम खर्च करने की सलाह दी उन्होंने बताया कि हमारे बरेली में इतना फिजूल खर्च नहीं होता है वहीं उन्होंने सभी के लिए इस कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ की