देश
बरखेड़ाहसन में पदस्थ रोजगार सहायक की सेवा समाप्त:एक करोड़ 30 लाख 68 हजार 145 रुपए का भुगतान अनाधिकृत रूप से किए जाने का मामला
एक ही फर्म से सामग्री और सेवाएं लेने एवं फर्म को अनाधिकृत भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायत बरखेड़ा हसन के ग्राम रोजगार सहायक महेश लोधी की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम रोजगार सहायक लोधी की अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। जांच में दोषी पाए जाने एवं जारी नोटिस का संतोषजनक जबाव नही मिलने पर लोधी की सेवा समाप्त की गई।
लोधी को वैशाली ट्रेडर्स अहमदपुर को पेवर ब्लाक लगाने, मुरम, जेसीबी, रोलर, तार फेंसिंग कार्य एवं कचरा गाड़ी आदि का एक करोड़ 30 लाख 68 हजार 145 रुपए का भुगतान अनाधिकृत रूप से किए जाने का दोषी पाया गया। साथ ही ग्राम में अनेक फर्म उपलब्ध होने पर भी श्री लोधी द्वारा अपने कार्यकाल में केवल वैशाली ट्रेडर्स अहमदपुर से ही सामग्री का क्रय किया गया।