ताजा ख़बरेंदुनियादेशस्वास्थ्य

*बदनावर* 7 सुत्रीय मांगों को लेकर आशा, उषा एवं आशा सहयोगी कार्यकार्त 15 तक हडताल पर हडताल अवधि में मानदेय कटोत्रा नहीं करने को लेकर सीबीएमओ के नाम ज्ञापन दिया

 

बदनावर। मप्र आशा कार्यकर्ता, उषा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी संगठन द्वारा 7 सुत्रीय मांग कोे लेकर 7 से 15 फरवरी तक हडताल पर रहने की सूचना के संबंध मेे मंगलवार को सीबीएमओ के नाम ज्ञापन मेडिकल आफिसर को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि विकासखंड की समस्त आशा, उषा एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने कई बार अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यान आर्कषित कराया गया, किंतु मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया। विकास खंड की समस्त आषा, उषा एवं आशा सहयोगी कार्यकर्ता 7 से 15 तारीख तक हडताल पर रहेंगी। हडताल की अवधि का मानदेय नहीं काटा जाए। ज्ञापन का वाचन संगठन ब्लाॅक अध्यक्ष कोशल्या पाटीदार ने किया। इस दौरान सचिव गायत्री परमार, कोषाध्यक्ष माया खराडी, आशा सहयोगी पर्यवेक्षक शर्मिला भाभर, सरस्वती बैरागी, सुनिता भुरिया, निलम बामनिया, अर्चना लोहार, वंदना जोशी, संगीता दुबे, निलोफर कुरेशी, चंद्रकांता सोलंकी, राजु चैहान व राबिया खान, सुनीता चैहान, ज्योति कश्यप, आरती परमार, बबिता डावर, नहारो बी, रुखमा चैधरी, रानु निगम, पार्वती, डाली सहीत कई कार्यकर्ता मौजूद थी। आभार सरस्वती बैरागी ने माना

*ग्लोबल इंडिया टीवी संवाददाता बदनावर से लोधा शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button